विश्व आदिवासी दिवस पर निकाले पारंपरिक हथियार
मैनपुर क्षेत्र में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया
मैनपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर में सैकड़ों आदिवासियों ने अपने पारंपरिक हथियार तीर धनुष, भाला, बरछा, तलवार लेकर रैली निकाली और जमकर पारंपरिक हथियारों को लहराकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। वीर नारायण चैक स्थल जिड़ार रोड पर सुबह 10 बजे विशेष पूजा अचर्ना किया गया। पश्चाज रैली निकाली गई रैली के दौरान एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान, आदिवासी एकता जिन्दाबाद जैसे गगन भेदी नारे लगाये और जमकर आतिशबाजी किया गया। वही दूसरी ओर सर्व आदिवासी समाज द्वारा दोपहर को दुर्गा मंच में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि टीकम सिंह कपीलएकार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदु नेगी, विशेष अतिथि आदिवासी समाज के सरंक्षक हेमसिंह नेगी, आदिवासी नेता भोजलाल नेताम, जन्मजय नेताम, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष ईश्वर नागेश, पूर्व जिला ंपंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, सरंपच संघ के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, पंडित योगेश शर्मा, उधोराम धु्रव, मुकुन्द कुंजाम, कुंवर सिह धु्रवा, ढोलाराम कोमर्रा, विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुढ़ादेव की पूजा अचर्ना कर किया गया। विशाल सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आदिवासी नेता टीकम कपील ने कहा कि जल जंगल जमीन का असली मालिक यहां के मूलनिवासी आदिवासी है। आदिवासी समाज प्रदेश का गौरव है। उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे विश्व मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। आदिवासी समाज की एक अपना अलग परंपरा और संस्कृति है। विशेष अतिथि हेमसिंह नेगी ने कहा कि मैनपुर एक ऐसा विकासखण्ड है जहां आदिवासी समाज के लोग अपने त्यौहारो को पूरी परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार मनाते है। आदिवासी नेता भोजलाल नेताम ने कहा कि आदिवासी काफी सीधे सरल व सज्जन स्वभाव के होते है। समाज के बच्चे अच्छे शिक्षा हासिल कर परिवार समाज और राष्ट्र के विकास मे योगदान देंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदु नेगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है हमे जरूरत है कि पूरी जागरूकता के साथ उन योजनाओं का लाभ उठाएं और समाज के सभी लोगो का सहयोग करें। इस मौके पर कार्यक्रम को कई आदिवासी नेताओं ने संबोधित किया और कार्यक्रम मे आसपास ग्राम के आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पुरन मेश्राम ने किया। आभार प्रदर्शन सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष ईश्वर नागेश ने किया।
विश्व आदिवासी दिवस पर गोना में हजारों लोग जुटे
तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 28 किलोमीटर दुर ग्राम गोना में सर्व आदिवासी समाज एवं सर्व आदिवासी कर्मचारी प्रकोष्ठ राजापडाव क्षेत्र द्वारा विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। पारंपरिक नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदिवासी समाज प्रमुख नगरी सोपसिह मंण्डावी, मयाराम नागंवशी अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछारूराम नेताम, विशेष अतिथि जनपद संदस्य संजय नेताम, रामबाई नेताम, जागेश्वरी नेताम, दिनांचद मरकाम, रामचंद परदे, दलशुराम मरकाम, हरंचद नेताम प्रताप सिंह, मनोज मिश्रा, फरसुराम नेताम, घनश्याम मरकाम, कुम्हारू धु्रव, मेहतरीन बाई मरकाम, समारूराम मरकाम, जयदेव नेताम, धनसिह नेगी, पवन ठाकुर, हेमराज धु्रव, दशरथ नेताम, महेन्द्र मरकाम, सुको बाई मरकाम, खेमिनबाई धु्रव, रमेश नेताम, चैनसिंह नेताम, शिकारी राम, धनुष राम, विक्रम सिंह नेताम, निरंजन नेताम, अभिराम मरकाम, रामेश्वर धु्रव, ओमप्रकाश कोमर्रा, धनसिंह नेगी, नुतन धु्रव, मयाराम नेताम, किरण धु्रव, सुकंचद नेगी, नकुल मरकाम, पालिश राम, अन्नुराम धु्रव सहित हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। छात्र छात्राअंो को 1500 एवं 1000 रूपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही देर शाम तक यंहा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
रैली में प्रमुख रूप से शामिल थे
आज शुक्रवार सुबह 10 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शहीद वीर नारायण चैक पर पुजा अचर्ना कर मैनपुर में रैली निकाली गई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, महेन्द्र नेताम, रामकृष्ण धु्रव, खेदु नेगी, नोकेलाल धु्रव, टीकम नागंवशी, बलदेव राज ठाकुर, नयंन सिह नेताम, पिलेश्वर सोरी, संतोष मरकाम, बलियार धु्रव सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। रैली के पश्चात जिला पचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए ।