समाज के परिवर्तनकारी कार्यों का परम्परावादियों ने हमेशा किया विरोध : श्यामलाल
1 min read- सुलतानपुर
आज दिनाँक 13-09-2020 को विकास खण्ड कादीपुर के जलालपुर गाँव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में सुनील निषाद के नेतृत्व में सामाजिक न्याय की प्रतीक वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त को प्रस्तावित जयंती का यह कार्यक्रम क्षेत्र में आकस्मिक दुर्घटना हो जाने के कारण स्थगित कर दिया गया था।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि क्रिया की प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है इतिहास साक्षी है समाज में परिवर्तनकारी कायों का हमेशा परम्परावादियों ने अवरोध उतपन्न किया है, हमे अवरोध को दरकिनार कर अबाध रूप से मोस्ट समाज को जागरूक और संगठित करने की दिशा में काम करना होगा। डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम ने कहा कि बिना सामाजिक एकता के राजनीतिक एकता सम्भव नही है, गाँव-गाँव वीरांगना फूलन देवी की जयंती कार्यक्रम से मोस्ट बहुजन समाज में सामाजिक चेतना बढ़ रही है।
जिला संयोजक जीशान अहमद, मोस्ट चिंतक गुरु प्रसाद निषाद, अमृतलाल निषाद, विक्रम निषाद (नेता जी), टिहरी निषाद, शीतलदीन, कल्लू निषाद, बसन्तलाल निषाद, सुनील निषाद, विनोद निषाद, आशीष निषाद, रवि निषाद, सुदीप निषाद, राहुल निषाद, अरुण निषाद, राजकुमार निषाद, रमेश निषाद, राम सुंदर निषाद, सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।