एसपी का पसीना बहाते ही निगम व ट्रॉफिक पुलिस की टीम सड़क पर दौड़ी
ट्राफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने फुटपाथ से हटाया अतिक्रमण
राउरकेला। शहर में लचर ट्राफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसपी के शिवा के सड़क पर उतर कर पसीना बहाने के 12 घन्टे के भीतर ही नगर निगम व ट्राफिक पुलिस, टीएफ की टीम सड़क पर दौड़ने लगी,ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सड़क पर मेगा मुहिम शुरू करते हुए पहले ही दिन दजर्नों गुमटियों व ठेलों को हटा दिया गया, जिससे ट्राफिक व्यवस्था के नाम पर दजर्नों गरीबों की आजीविका छीन गई, जिससे पूरे मामले की समीक्षा की वकालत होने लगी। वहीं सड़क पर ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त करते करते आजीविका पर हमला कर देने कई स्थानों पर झड़प हुई और एसपी के कदम की प्रसंशा के बीच आलोचना शुरू हो गई।
डीएसपी स्तर के अधिकारी व प्लांट साइट के थाना प्रभारी अनिल प्रधान की उपस्थिति में पुलिस बल के साथ ट्राफिक पुलिस व नगर निगम की टीम एसपी के आदेश का पालन करते हुए शुक्रवार की सुबह दस बजे मधुसूदन चौक से डेलीमार्केट तक सड़क किनारे खड़े दो, चार व तीन पहिये वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्रेन की मदद से दो दर्जन से अधिक वैसे छोटे व बड़े वाहनो को जब्त किया, जो नियम का उल्लंघन कर सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को रखा था। इसके साथ ही पीडब्लू कलोनी समेत दर्जन भर स्थानों के फुटपाथ की गुमटियों व दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया। इसे लेकर कई स्थानों पर झड़प हुई और विरोध का सामना करना पड़ा। ट्रॉफिक व्यवस्था के नाम पर आजीविकता छीनने को लेकर पुलिस प्रशासन व नगर निगम की कार्रवाई चर्चा का विषय बना है और इसकी जमकर आलोचना शुरू हो गयी है।