Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर कुल्हाडीघाट मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा – सीमेंट भरा ट्राला पलट कर दो भागों में बंटा, कन्डेक्टर की मौत

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर से 12 किलोमीटर दुर कुल्हाडीघाट पुलिस कैंप के पास बिजली के खंभे को तोड़ते हुए जंगल में जा घुसा ट्रक

गरियाबंद । मैनपुर कुल्हाडीघाट मुख्य मार्ग में आज शुक्रवार सुबह 07 बजे दर्दनाक सड़क हादसा में कंडेक्टर की मौत हो गई। वही चालक घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से ट्राला क्रमांक सी.जी 10 ए एच 6661 में बांगड़ सीमेंट भरकर कुल्हाडीघाट के तरफ तेज रतफ्तार जा रही ट्राला अनियंत्रित होकर बिजली के तीन खंभे को तोड़ते हुए जंगल के भीतर खाई में जा घुसा।

और ट्राला दो टुकड़ों में बट गया, ट्राला के सामने हिस्सा पुरी तरह चकनाचूर होने से परिचालक ( कंडेक्टर) अंदर फंस गया और तड़प तड़प कर उनकी दर्दनाक मौत हो गई, मार्ग मे आने जाने वाले लोगों ने परिचालक राम यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम मंजौली को बहुत मुश्किल से वाहन के पार्ट्स को काटकर बाहर निकाला और तत्काल मैनपुर अस्पताल लाया गया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया वही देर शाम पोस्टमार्डम के बाद उनके परिजन मैनपुर पहुंचने की जानकारी मिली है।