25 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के निर्देश पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति जताया आभार
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर- चलनापदर पंचायत के आश्रित ग्राम पटेलपारा गुडभेली में पिछले 25 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हो गए थे। इस मामले की जानकारी सरपंच रूपादि मांझी ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को आगत कराया और नया टांसफार्मर लगाने की मांग की जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर उचित कदम उठाने को कहा।
जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा संज्ञान लेने के तुरंत बाद गॉव में आज ट्रांसफार्मर भी पहुँच गया है। वही विभाग के कर्मचारी उसे लगाने का काम भी कर रहे हैं। मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने कहा कि वे क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए चौबीसों घण्टे तत्पर रहती है।
उन्होंने बताया कि उन्हें कही भी ग्रामीणों की समस्या की खबर मिलती है तो वे तत्काल सम्बंधित विभाग से सम्पर्क कर उसे हल करने के लिए कहती है और जल्द ही उसे हल भी करवाती है। वही पटेलपारा गुडभेली में ट्रांसफार्मर पहुँचने के बाद ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है।