Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

परिवहन मंत्री का दावा, नये यातायात नियमों से 50 फीसद घटी हैं दुर्घटनायें

1 min read
Transport minister claims, accidents have happened due to new traffic rules

कहा जुर्माना वसूली से अधिक सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है जोर
आरएसपी में नियोजित वाहनों की सूची नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी

राउरकेला। नये यातायात नियम लागू होने के बाद पहली बार राउरकेला आये राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने सड़क सुरक्षा के लिए नये व सख्त यातायात कानून को उचित बताया। उन्होंने दावा किया नये नियमों के पालन सुनिश्चित करने से ही राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसद घटी है।मंत्री ने कहा जुर्माना वसूली से अधिक सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।व् ाहीं आरएसपी में नियोजित वाहनों की सूची नहीं मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। राउरकेला व सुंदरगढ में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बनाने की घोषणा करते हुए इस संदर्भ में आरटीओ से रिपोर्ट तलब किया गया।

मीडिया से बातचीत के पूर्व परिवहन मंत्री पदनाभ बेहरा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ले कर परिवहन कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। करीब डेढ दर्जन पद आरटीओ मेंं खाली रहने पर इसकी कमी दूर करने का भरोसा मंत्री ने दिया। ओडिशा सरकार के परिवहन मंत्री पद्मानाव बेहरा ने दो दिवसीय सुंदरगढ़ जिला का दौरा कर मंगलवार को राउरकेला हाउस में समीक्षा बैठक की।मंत्री पद्मानव बेहरा ने राउरकेला व सुंदरगढ़ में डाइविंग टेÑनिंग इस्टिटयूट बनाने का सुझाव दिया।उन्होंने कहा कि सरकारी जगह 12 से 21 एकड़ होनी चाहिए।आरटीओ अधिकारियों ने लाठीकटा में ऐसी जगह का पहचान की है।मंत्री आरटीओ को तहसीलदार से मिलकर कागजी काम क रने को कहा।मंत्री ने न्यू मोटर साइकल एक्ट के तहत रेवन्यू कलेक्शन ठीक होने की बात कही लेकिन रेवन्यू कलेक्शन से ज्यादा सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही।मंत्री बालूघाट स्थित फिटनेस पार्क का मुयाना की इसके बाद सेक्टर-दो स्थित सरकारी बस स्टैड का भी दौरा किया।डिस्टिक ट्रांसपोर्ट मैनेजर प्रताप पटनायक व त्रिलोचन भुयां ने समीक्षा बैठक में सरकारी बस स्टैड के समस्या के बारे अवगत कराया।समीक्षा बैठक में राउरकेला सड़क सुरक्षा के नाम पर सरकार द्वारा 10 लाख दिये गये राशि की जानकारी मंत्री ने अधिकारियों से मांगी। बैठक में आरटीओ विश्वरंजन बेहरा,एमवीआई परषुराम साहू आदि अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *