Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अपोलो हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ मरीजों का इलाज

Treatment of three hundred patients in the camp

राउरेकला। अपोलो हॉस्पिटल राउरकेला की ओर से 10 तथा 11 अगस्त को दो दिनों तक नि:शुल्क स्वास्थ शिविर  सफलतापूर्वक आयोजन  किया गया।जिसमें करीब तीन सौ से ज्यादा मरीजों ने अपने-अपने स्वास्थ का जांच करवाया।

Treatment of three hundred patients in the camp

इस अवसर पर भुवनेश्वर  स्थित हॉस्पिटल  के प्रसिध्द गयनेकोलॉजिस्ट तथा हेमोटोलॉजिस्ट डा। प्रोफेसर केसी दास उपस्थित रह कर मरीजों का स्वास्थ जांच कर बीमारी का पहचान कर दवा लिखा।जिसके साथ बीमारी की प्रतिषेधक के लिए सलाह भी दी। गौरतलब है कि डा।दास करीब 18 वर्षो का दक्षता के साथ बीमारी का निर्णय कर सफलता के साथ मरीजोंं की सेवा करते आ रहें है।यह हॉस्पिटल अपोलो हॉस्पिल के एक अंश हैं वही इस तरह के 74 स्वास्थ केंद्र देश तथा देश के बाहर भी है।इसी क्रम नये बस स्टेंड परिसर में खोला गया जहां पॉलिक्लिनिक, पूर्णक्षम तथा उच्चक्षमता संपन्न  में यंत्रांश द्वारा लेबोरेटरी सेवा। डीजीटल एक्सरे, टीएमटी, पीएफटी व इसीजी जैसा सेवा मुहैया कराने वाले अस्पताल होने की जानकारी अस्पताक के अधिकारी की ओर से कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *