अपोलो हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ मरीजों का इलाज
1 min readराउरेकला। अपोलो हॉस्पिटल राउरकेला की ओर से 10 तथा 11 अगस्त को दो दिनों तक नि:शुल्क स्वास्थ शिविर सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।जिसमें करीब तीन सौ से ज्यादा मरीजों ने अपने-अपने स्वास्थ का जांच करवाया।
इस अवसर पर भुवनेश्वर स्थित हॉस्पिटल के प्रसिध्द गयनेकोलॉजिस्ट तथा हेमोटोलॉजिस्ट डा। प्रोफेसर केसी दास उपस्थित रह कर मरीजों का स्वास्थ जांच कर बीमारी का पहचान कर दवा लिखा।जिसके साथ बीमारी की प्रतिषेधक के लिए सलाह भी दी। गौरतलब है कि डा।दास करीब 18 वर्षो का दक्षता के साथ बीमारी का निर्णय कर सफलता के साथ मरीजोंं की सेवा करते आ रहें है।यह हॉस्पिटल अपोलो हॉस्पिल के एक अंश हैं वही इस तरह के 74 स्वास्थ केंद्र देश तथा देश के बाहर भी है।इसी क्रम नये बस स्टेंड परिसर में खोला गया जहां पॉलिक्लिनिक, पूर्णक्षम तथा उच्चक्षमता संपन्न में यंत्रांश द्वारा लेबोरेटरी सेवा। डीजीटल एक्सरे, टीएमटी, पीएफटी व इसीजी जैसा सेवा मुहैया कराने वाले अस्पताल होने की जानकारी अस्पताक के अधिकारी की ओर से कही गई है।