सडक के बीच गिरा पेड़, आवागमन में बाधा
1 min read
सडक के बीच गिरा पेड़, आवागमन में बाधा
बागडिही.
सम्बंधित विभाग दें ध्यान.
नहीं जा सकता भारी वाहन.
बीते दिनों आए आंधी पानी में जगह – जगह पेड, घरों के एजबेस्टर, फसलों को हानि हुई है.
किर्मिरा ब्लॉक झारमुंडा पंचायत के बागडिही- धरुआडिही मार्ग पर आंधी पानी की वजह से पेड़ उखड कर पलट कर दूसरे पेड़ के सहारे सडक के बीचों बीच पडा हुआ है. बड़ी वाहनों का आवागमन बन्द हो गया है. समय पर अगर पेड़ काटकर हटाया नहीं गया तो भविष्य में कोई भी दुर्घटना न्योता देने के बराबर होगा.
सम्बंधित विभाग को पेड़ हटाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. ताकि दुर्घटना से बचा जा सके.बागडिही से धरुआडिही बामडा जाने के लिए इस सडक पर लोगों का आवागमन लगा हुआ है. पेड़ अगर शिघ्रता से नहीं काटा गया तो आने जाने वाले धोखा खा सकते हैं.
