Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग बना मृतक की हत्या का कारण

1 min read
  • पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • ग्राम बेमचा में मृतक भीम ऊर्फ संतोष सेन के अंधे कत्ल का खुलासा 
  • शिखा दास, महासमुंद 

महासमुन्द में दिनांक 26.01.2023 को सूचक विनोद कुमार सेन द्वारा सूचना दिया की उसका चचेरा भाई संतोष सेन, बेमचा मौली भाठा आमा बगीचा में मृत अवस्था में पडा है। सूचना पर तत्काल थाना महासमुन्द की टीम मौके पर पहुचा जहाॅ भाई संतोष मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसपर मर्ग क्रमांक 17/23 कर जांच विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल की निरीक्षण एवं शव पंचनामा पर मृतक के शरीर में अनेक जगह चोट के निशान एवं गले में बेल्ट कसा हुआ मिला। मृतक संतोष सेन के शव को देखने पर प्रथमदृष्टया हत्या करना प्रतीत हो रहा था। जिसकी सूचना पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर श्री शेख आरिफ हुसैन एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) को दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अनुविभागीय अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज एवं थाना सिटी कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री गरीमा दादर के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ। जिसमें में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया गया है। पीएम की रिपोर्ट एवं मर्ग जांच के आधार पर थाना महासमुन्द में अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 41/23 धारा 302 भादवी0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना महासमुन्द टीम द्वारा मृतक संतोष सेन से जुडी हुई छोटी से छोटी जानकारी जैसे परिवार वाद-विवाद, भूमि बटवारा एवं प्रेम प्रसंग आदि की जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया गया। टीम को यह जानकारी प्राप्त हुआ कि मृतक संतोष सेन ऊर्फ भीम सेन का गांव की ही एक नाबालिक लडकी के साथ प्रेम संबंध था। मृृतक व लड़की आपस में मिलना जुलना एवं बातचीत करते थे। पुलिस टीम को ही भी जानकारी मिली कि उक्त नाबालिक लडकी का मृतक के अलावा एक अन्य लडके घना राम यादव पिता रामजी यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लाफिन कला के साथ भी प्रेम संबंध है। टीम द्वारा संदेह के आधार घनाराम यादव एवं मृतक की प्रेमिका से पूछताछ किया गया, जो ईधार-उधर की बाते बताकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया और बताये कि दिनांक 25.01.2023 को मृतक संतोष सेन की नाबालिक प्रेमिका अपने नये प्रेमी घनाराम के साथ घूमने को लिये भीमखोज खल्लारी मंदिर गयी थी। वहां से वापस आयी तो मृतक अपनी नाबालिक प्रेमिका को फोन लगा कर आम बगीचा के पास मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिक प्रेमिका ग्राम बेमचा के आम बगीचा के पास मिलने गयी मिलने पर नाबालिक प्रेमिका और मृतक संतोष सेन के बीच बार बार फोन लगाने पर नही उठाने की बात को लेकर झगडा झंझट हुआ जिसमें मृतक ने लडकी का फोन तोड दिया। बाद में प्रेमिका के मनाने पर मृतक अपना एक फोन प्रेमिका को दे दिया उसके पश्चात रात में मृतक अपनी प्रेमिका को फिर से मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिक प्रेमिका पुनः मिलने गयी जहां मृतक अपनी प्रेमिका को किससे फोन पर बात करती हो बोला और इसी बात पर दोनों में फिर से बहस हुआ और मृतक अपनी प्रेमिका से बोला कि उस लडके को बुलाओं जिससे तुम बात करती हो, मृतक के बोलने पर उसकी नाबालिक प्रेमिका ने अपने दुसरे प्रेमी घनाराम यादव को फोन करके बुलाया जब घनाराम घटना स्थल पहुंचा तो तीनों के बीच में झगडा विवाद मारपीट हुआ उसी दौरान आरोपी घनाराम यादव एवं उसकी नाबालिक प्रेमिका दोनों मिलकर मृतक के बेल्ट से ही मृतक संतोष सेन की गला घोट कर हत्या कर दिये फिर आरोपी घनाराम यादव और उसकी नाबालिक प्रेमिका दोनों मिलकर मृतक के मृत शरीर को बरगद पेड के नीचे रख दिये जिससे यह प्रतीत हो सके की मृतक की मृत्यु फांसी लगाकर हुई है। टीम द्वारा प्रकरण के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बेल्ट, मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन एवं विधि से संघर्षरत बालिका से एक मोबाईल फोन जप्त किया गया। यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर श्री शेख आरिफ हुसैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुन्द श्रीमती मंजू लता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुन्द प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा दादर उनि0 कपिष्वर पुष्पकार प्रआर0 आबिद खान, प्रकाश सिंह ठाकुर, साईमा अंम्बिलकर एवं आरक्षक हेमंत पटेल द्वारा की गई ।

गिरफ्तार आरोपी

01. घनाराम यादव पिता रामजी यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लाफिन कला थाना खल्लारी जिला महासमुन्द।

02. विधि से संघर्षरत बालिका।