Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव गांव गांव पहुंचकर सरकार की योजनाओं की दे रहे है जानकारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव पिछले चार दिनो से लगातार बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के संघन जनसम्पर्क में गांव गांव पहुचकर कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जानकारी को आम जनता तक पहुचा रहे हैं आज मंगलवार को ग्राम कालीमाटी,डेडुपदर,गुरजीभाठा,दरलीपारा,मदांगमुडा,खोखमा पहुंचे श्री ध्रुव का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ एंव पदाधिकारियों की जंहा बैठक लिया वही दुसरी ओर गांव गांव मे सभा आयोजित कर छत्तीसगढ के भुपेश बघेल सरकार की योजनाओ के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दिया और श्री ध्रव ने ग्रामीणों से अपील किया सरकार की येाजनाओ का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाये इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, सरस्वती नेताम, युवा कांगे्रस अमलीपदर अध्यक्ष पंकज मांझी, नरेन्द्र पटेल, गणेशराम यादव, बिरेन्द्र मांझी, खोवेन नेताम, चैतन नागेश, चुम्मनलाल प्रधान, बेनुराम यादव, देवेन्द्र कुमार नागेश, मुकुंद यादव, हन्नुराम कोमर्रा, भोज नेताम, जशंवत मरकाम, पुरन नेताम, उमांशकर, जीवन यादव, विनोद यादव, सुरेश बघेल, नरेन्द्र, देवेन्द्र नागेश, केनुराम व बडी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।