Recent Posts

January 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

परंपरागत नृत्य प्रतियोगिता 2019 मैनपुर गरियाबंद में सम्पन्न

1 min read
Tribal folk dance festival

आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव


Gariyaband । जिला एवं संभाग स्तरीय कार्यक्रम फॉरेस्ट कॉलोनी मैनपुर में आयोजित किया। नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल 2019 आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव अंतर्गत विकासखंड स्तर पर चयनित प्रथम द्वितीय तृतीय नर्तक दलों ने जिला स्तर पर आदिवासी कमार नृत्य विवाह थीम पर देवरी विजयपुर छुरा जय सेवा लोक नृत्य दल थीम मामा फूफू जनजाति विवाह खड़मा के द्वारा प्रस्तुति दिया गया । जिला स्तर पर प्रतियोगिता में मैनपुर छुरा गरियाबंद ब्लॉक के प्रतिभागियों के बीच मुकाबला रहा जिसमें कमार नृत्य देवरी छुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और संभाग स्तर पर प्रस्तुति दिए जिस में गरियाबंद धमतरी महासमुंद और बलोदा बाजार जिले के नर्तक दलों के बीच राज्य स्तरीय के लिए कड़ी मुकाबला हुआ । छुरा देवरी के कमार जनजाति के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा तीर धनुष कुल्हाड़ी पर्रा बिजना मड़वा बनाकर छत्तीसगढ़ के विशेष पिछड़ी जनजाति जो गरियाबंद जिला में जिसकी बाहूल्यता है । कमार विवाह पर पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ मंच में प्रस्तुति देने के लिए उतरे और उनकी मनमोहक प्रस्तुति से प्रभावित होकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरों ने अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच में नृत्य दलों के साथ थिरकने लगे देखते ही देखते हैं ।

संजय नेताम लोकेश्वरी नेताम समस्त अतिथि एवं अधिकारी गण साथ ही साथ समस्त दर्शक दीर्घा इस नृत्य में एक सुर ताल के साथ झूमे मुख्य अतिथि कमरों ने दर्शकों के बीच जाकर नृत्य किया उसके बाद फिर मंच में आकर पारंपरिक रूप से पर्रा लेकर नाचना शुरू किया तो दर्शक दीर्घा काफी प्रभावि हुए देवरी की नृत्य दल को बहुत सहराया गया । मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया और कहा ऐसे नृत्य दल को राज्य स्तर पर जाना चाहिए कमार नृत्य दल देवरी छुरा ने विकासखंड का नाम रोशन किया । जिस के लिए क्षेत्रवासियों ने बधाई दिया बधाई देने वालों में नारद राम मांझी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा शीतल ध्रुव सर्व आदिवासी समाज तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कौशल ठाकुर तहसील अध्यक्ष मोहन ठाकुर, धनेश्वरी मरकाम जनपद अध्यक्ष, नीलकंठ ठाकुर प्रदेश प्रतिनिधि लटंकेश्वर मरकाम गिधौड़े बी ई ओ छुरा महेश साहू बीआर सी ,प्रेम नारायण ध्रुव जागेश्वर ध्रुव लेख राम धुर्वा देवनारायण यदु भरत साहू हेमंत कंवर भगत ध्रुव हीरा सिंह ठाकुर शुधे राम ठाकुर संतराम कंवर गंगा राम नेताम राजेश्वर ठाकुर रेखा प्रधान आत्माराम ठाकुर सेवक राम उमेंद्र सोरी, कौशिल्या ठाकुर भगवती दीवान आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *