Recent Posts

January 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या पर मैनपुर में श्रद्धांजलि, हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। बीजापुर में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के विरोध में पत्रकार जगत में आक्रोश का वातावरण देखा जा रहा है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को सजा मिले इसे लेकर अब पूरे पत्रकार एकजुट हो गए हैं। दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने आज तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पत्रकार एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर मोमबत्ती जलाई।

तहसील श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं पत्रकारों ने स्व मुकेश चंद्राकर के असामायिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कैंडल जलाए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके हत्यारों को मृत्यु दंड देने राज्य शासन से मांग किए।इस शोक सभा में पत्रकार संघ के अध्यक्ष मोहन कुशवाहा,शेख हसन खान,रामकृष्ण ध्रुव, राधेश्याम पटेल, विरेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ नागरिक गोविंद पटेल गैंदुयादव हरिश्वर पटेल,डोमेश पटेल,रामदेव ध्रुव,भोला जगत,सत्येन्द्र साहू, सौरभ पटेल,त्रिभुवन पटेल,मनीष पटेल,नंद किशोर,नटवर लाल, योगेन्द्र सिन्हा,गोलु ध्रुव,डोमार साहू,अशोक दुबे, राम सिंह नागेश, शांतु यादव,गयाराम यादव,विजय नागेश,बलदेव नायक सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।