Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री ने संत गहिरा गुरूजी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी

1 min read
Tribute paid to Saint Ghira Guruji by paying obeisance

बलरामपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज संत गहिरा गुरूजी की 23वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी कर्मस्थली श्रीकोट पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस.सिंह देव, शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेम साय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेल साय सिंह, विधायक जशपुर श्री विनय भगत, विधायक भटगांव श्री पारस नाथ राजवाड़े, विधायक लुन्ड्रा डाॅ. प्रीतम राम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी संत गहिरा गुरूजी को श्रद्धाजंलि देने के लिए श्रीकोट पहुंचे थे।

Tribute paid to Saint Ghira Guruji by paying obeisance cm1
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर संत गहिरा गुरूजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर अपनी विनम्र श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद संत गहिरा गुरूजी के अनुयायी एवं ग्रामीण जनों ने भी  मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इससे पूर्व श्री कोट में संत गहिरा गुरूजी के आश्रम स्थित मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। यहां यह उल्लेखनीय है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी  क्षेत्र के ग्राम श्रीकोट में गहिरा गुरूजी 1952 में आए और इसको अपना कर्मक्षेत्र बनाया। गहिरा गुरूजी ने छत्तीसगढ़ के इस सुदूर वनांचल के कुसमी-श्रीकोट-सामरी  इलाके में समाज सेवा,  सनातन धर्म एवं संस्कृति, शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए आजीवन कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *