पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली को श्रद्धांजलि
राजगॉगपुर । स्थानीय डाक बंगला में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्रीधर स्वॉई की अगुवाई में पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नम आखों से भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अरूण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर राज्य कार्य कारिणी सदस्य उपेन्द्र प्रधान भाजपा के विधानसभा प्रार्थी नरसिंह मिंज, महासचिव शंकर सिंह , मनीशंकर कोल,े शंकर माझी, राजेंद्र पुरोहित, शशिरेखा, सामल, मीना ठाकुर, धीरज मित्तल, राजीव भद,्र किशोर कोईरी, उज्जल सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।