Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन:तृतीय एवं अंतिम चरण के लोरमी में हुए मतदान के लिए मतदाताओं में दिखा अभूतपूर्व उत्साह

1 min read

जनपद पंचायत क्षेत्र लोरमी में तृतीय एवं अंतिम चरण का मतदान संपन्न

मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत मुंगेली जिले के जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र में तृतीय और अंतिम चरण का मतदान आज स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। तृतीय चरण के मतदान के लिए मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। समाज के सभी वर्गो ने मतदान में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। दोपहर 3 बजे तक 65.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान की। इनमें 62.87 प्रतिशत पुरूष एवं 67.58 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। मतदान की प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सकती है।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र में तृतीय और अंतिम चरण के मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर लोगों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के प्रतिनिधियों को अपनी बधाई दी है। उन्होने कहा है कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। पंचायत निर्वाचन में जिले के मतदाताओं ने भारी उत्साह से हिस्सा लिया और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर अपना भरोसा जताया। यह मतदाताओं की जागरूकता का परिचायक है।

जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र में तृतीय और अंतिम चरण के निर्वाचन में विभिन्न मतदान केंद्रों में आम मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग, वयोवृद्ध और नये मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। इसी कड़ी में ग्राम धरमपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 176-177 में प्रियंका सोनवानी, अमरौतीन सोनवानी, श्रीमती चित्ररेखा सोनवानी, पीनाक सोनवानी, त्रिवेणी, केवल प्रसाद, शिवप्रसाद खाण्डे, चैतराम सहित अनेक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इसी तरह ग्राम बैगाकापा के मतदान केंद्र क्रमांक 292 में रामकुमार बंजारे, संतोष, मूलचंद, देवल प्रसाद, रोशन काठले सहित अनेक मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था प्रगट की। इसी तरह ग्राम पंचायत अखरार, ग्राम पंचायत गोड़खाम्ही सहित अनेक मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने में अपनी भूमिका अदा की। इस अवसर पर मतदाताओं ने बताया कि जिले में पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

50 वर्षीय दिव्यांग ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत मुंगेली जिले के जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र में तृतीय चरण का निर्वाचन आज स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। ग्राम बैगाकापा निवासी 50 वर्षीय दिव्यांग रामकुमार बंजारे ने शासकीय प्राथमिक शाला बैगाकापा स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 292 में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की। दिव्यांग रामकुमार बंजारे ने अपने मतदान करने की लालसा को रोक नही पाया और वह अपने रिश्तेदार संतोष एवं मूलचंद के सहयोग से व्हील चेयर में आकर मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *