Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन:लोगों ने बड़ी उत्साह के साथ किया अपने मताधिकार का उपयोग,कलेक्टर ने दी बधाई

1 min read

मुंगेली/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत मुंगेली जिले के जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र में प्रथम चरण का निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। दोपहर 3 बजे तक 54.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 52.29 प्रतिशत पुरूष एवं 57.16 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सकती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र में प्रथम चरण का निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है। जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र में प्रथम चरण के निर्वाचन में विभिन्न मतदान केंद्रों में आम मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग, वयोवृद्ध और नये मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी कड़ी में ग्राम गीधा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 177 में 98 वर्षीय महिला श्रीमती केजाबाई यादव, ग्राम लिम्हा में शासकीय प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 220 में 50 वर्षीय दिव्यांग महेश यादव, ग्राम खेड़ा में शासकीय प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 221 में 85 वर्षीय महिला श्रीमती माना बाई केंवट, ग्राम सुरीघाट में प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 183 में 80 वर्षीय महिला श्रीमती लक्ष्मी बाई, ग्राम सुरदा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 185 में 70 वर्षीय श्रीमती चैती बाई पटेल ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *