त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन:पहले चरण के निर्वाचन के लिए मतदान दल रवाना,कल 28 जनवरी को होंगे निर्वाच कलेक्टर डाॅ. भुरे ने लिया मतदान दलों को रवानगी का जायजा
1 min readमनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत मुंगेली जिले में प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए सामग्री वितरण कर मतदान दलों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बीआरसाव बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली के प्रांगण से मतदान दलों को रवाना किया गया। जिले में प्रथम चरण का निर्वाचन 28 जनवरी को जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र के लिए होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिला मुख्यालय के शासकीय बीआरसाव बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र पहुंचकर मतदान दलों की रवानगी का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होने मतदान केंद्रों के रवानगी के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि मतदान कराने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होने अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डाॅ. आराध्या कमार से मतदान दलों, मतदान केंद्रों, सुरक्षा बलों, रिजर्व में रखे अधिकारियों-कर्मचारियों की संख्या, वाहन, पहुंचमार्ग आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार ने बताया कि जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र के निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के लिए 19 काउंटर बनाये गये है।
मतदान अधिकारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और वहां से वापस लाने के लिए 78 वाहनों को अधिग्रहित की गई है। उन्होने बताया कि निर्वाचन के लिए 307 मतदान केंद्र बनाये गये है। इनमें से 51 मतदान केंद्र संवेदनशील केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। मुंगेली जनपद पंचायत क्षेत्र के निर्वाचन हेतु सभी 307 मतदान केंद्रों में मतदान कराने हेतु 325 मतदान दल अर्थात एक दल में 4 अधिकारी-कर्मचारियों के मान से 1 हजार तीन सौ अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी मतदान अधिकारी 4 के रूप में तैनात की गई है और उन्हे मतपेटी का प्रभार दिया गया है। इसी तरह मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहने की जानकारी दी। इस अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत चार्ली ठाकुर, मुंगेली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरएस नायक सहित मतदान से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।