त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन:मतदान के लिए कारखानों एवं स्थापनों में कार्यरत कर्मियों के लिए अवकाश घोषित
1 min readमनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में श्रमिकों को मतदान की सुविधा देने के लिए मतदान के दिन संबंधित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुंगेली जिले के जनपद पंचायत मुंगेली में 28 जनवरी को, जनपद पंचायत पथरिया में 31 जनवरी को एवं जनपद पंचायत लोरमी में 3 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंचों का चुनाव होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि कारखाना अधिनियम के अंतर्गत ऐसे कारखाना जो सप्ताह में सातों दिवस कार्य करते है वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों के लिए मतदान के दिन दो-दो घण्टे का अवकाश देने के निर्देश दिये है।
मतदान के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 के तहत मुंगेली जिले में तीन चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण में 28 जनवरी को जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण में 31 जनवरी को जनपद पंचायत पथरिया क्षेत्र के लिए और तृतीय चरण में 03 फरवरी को जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र के लिए मतदान होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान तिथि को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।