चुनाव के बाद हार के लिए मतदाताओं को वोट ना दिए जाने को लेकर किया जा रहा विवाद,अनेक पंचायतों से आ रही मुंगेली कोतवाली में शिकायत
मुंगेली, पंचायत चुनाव के हो जाने के बाद हार की खीझ अब मतदाताओं से निकाल विवाद,भय,दंगे जैसी स्थिति ग्राम पंचायत चिरहुला, नवागांव, चकरभठा पंचायतों से आज ग्रामीणों ने कोतवाली मुंगेली पहुंच शिकायत की गई जिस पर तत्काल कोतवाली में तैनात बल द्वारा पंचायतों में जाकर उपद्रवियों का मुलाहिजा कराकर कार्यवाही की गई।
बता दे दो दिनों पूर्व संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब गुस्साए हारे प्रत्याशियों द्वारा जगह जगह विवाद की स्थिति निर्मित करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इन स्थितियों से निपटने सभी थानों को पहले से ही निर्देशित किया जा चुका है। साथ ही विशेष बल तैनात रख असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी की जा रही है।