कलेक्टर ने प्रदान किया नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र
1 min readमुंगेली/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मुंगेली जिले के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 लौदा के नवनिर्वाचित सदस्य श्री वशीउल्ला शेख एवं जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 मोहभट्ठा के नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भुरे ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को नई जिम्मेदारी मिलने पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सदस्यों के शुभचिंतक उपस्थित थे।