Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन:कलेक्टर ने की सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर तृतीय चरण के चुनाव के तैयारियों की समीक्षा

1 min read

मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु आज जनपद पंचायत लोरमी के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र में तृतीय चरण का मतदान 3 फरवरी को संपन्न होगा। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। उन्होने कहा कि निर्वाचन संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने सेक्टर अधिकारियों के भ्रमण, मतदान केंद्र, विद्युत व्यवस्था, पहुंच मार्ग, कनेक्टिविटी आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अचानकमार टाईगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता वहां पर वन विभाग के माध्यम से वायरलेस तथा उन क्षेत्रों में वन विभाग का अतिरिक्त अमला तैनात करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इमरजेंसी लाईट और पेट्रोमेक्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि चिन्हांकित संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। उन्होने कहा कि मतदान केंद्रों में अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए। उन्होने मतगणना कार्य में ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र में 404 मतदान केंद्र बनाये गये है। इनमें 68 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल है। जनपद पंचायत लोरमी में 1 लाख 97 हजार 743 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार, लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रूचि शर्मा, जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रीति पवार सहित निर्वाचन हेतु नियुक्त सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन:दूसरे चरण में पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र में 31 जनवरी को होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत दूसरे चरण का मतदान मुंगेली जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र पथरिया में 31 जनवरी को संपन्न होगा। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण में जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र पथरिया में मतदान हेतु 255 मतदान केंद्र बनाये गये है। इन केंद्रों में 32 मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जनपद पंचायत क्षेत्र पथरिया हेतु 1 हजार 296 पंच पद के विरूद्ध 2 हजार 155 अभ्यर्थी, 96 सरपंच पद के विरूद्ध 471 अभ्यर्थी, 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 140 अभ्यर्थी और 3 जिला पंचायत सदस्य पद के विरूद्ध 22 अभ्यर्थी अपने किस्मत आजमा रहे है। इन सभी अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला 1 लाख 23 हजार 670 मतदाता 31 जनवरी को करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *