Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन:तीसरे चरण का मतदान 3 फरवरी को,मतदान दल रवाना

1 min read


मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत मुंगेली जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र लोरमी में तीसरे चरण के मतदान के लिए आज मतदान दलों को सामग्री वितरण कर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। लोरमी स्थित आईटीआई भवन सारधा के प्रांगण से मतदान दलों को रवाना किया गया। तीसरे चरण का मतदान जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र लोरमी में 3 फरवरी को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।

लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र के निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के लिए 20 काउंटर बनाये गये है। मतदान अधिकारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और वहां से वापस लाने के लिए पर्याप्त वाहन की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि निर्वाचन के लिए 404 मतदान केंद्र बनाये गये है। इनमें से 68 मतदान केंद्र संवेदनशील केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है।

लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र के निर्वाचन हेतु सभी 404 मतदान केंद्रों में मतदान कराने हेतु 430 मतदान दल अर्थात एक दल में 4 अधिकारी-कर्मचारियों के मान से 1 हजार सात सौ बीस अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी मतदान अधिकारी 4 के रूप में तैनात की गई है। इसी तरह मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहने की जानकारी दी। इस अवसर पर लोरमी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रीति पवार सहित मतदान से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *