Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रशासनिक एवं जिला पुलिस के बेहतर तालमेल से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कहीं अप्रिय घटना नहीं,चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न


कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन के कुशल निर्देशन पर पंचायत चुनाव मुंगेली जिले में शांति पूर्ण रुप से संपन्न

मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली,जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में संपन्न हुआ । ग्रामीण मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया साथ ही प्रत्याशी मतदाताओं को अवैधानिक तरीके से अपने पक्ष में ना करें इसके पूरे इंतजाम जिला पुलिस टीम द्वारा किया गया था ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पुलिस के अलावा नगर सेना, कोटवार, सशस्त्र बल एवं नवआरक्षकों को भी तीन जनपदों के तीन चरणों मे सम्पन्न हुए चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों की सुरक्षा एवं पुलिस मोबाईल पेट्रोलिंग में लगाया गया था ।

चुनाव के पूर्व पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन द्वारा जिले के सभी राजपत्रित एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें प्रशासनिक अमले के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करने तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रभावी रूप से लघु एवं प्रतिबंधक कार्यवाही करने तथा गंडा, माफी, निगरानी बदमाश एवं असमाजिक तत्वों पर निगाह रखते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे ।

प्रथम चरण में विकासखंड मुंगेली तथा द्वितीय चरण में विकासखंड पथरिया एवं तृतीय चरण में विकासखंड लोरमी में मतदान हुआ ।

जिले की राजनैतिक पृष्ठभूमि से चित परिचित पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों को सभी चरणों में बल वितरण से लेकर पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र तक पहुंचने तथा मतगणना पूर्ण होने पश्चात मतदान वितरण केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । प्रत्येक चरण में पुलिस की मोबाईल पेट्रोलिंग लगाई गई थी जिनमें क्षेत्र के थाना प्रभारियों के अतिरिक्त दिगर थाना/चौकी प्रभारी एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की अतिरिक्त पेट्रोलिंग लगाई गई थी । शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के पश्चात भी हार जीत की रंजिश पर होने वाले झगड़े विवाद को देखते हुए क्षेत्र में पेट्रोलिंगों की संख्या बढ़ाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *