Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

साहू परिवार की प्रतिष्ठा बनी जिला पंचायत क्रमांक 7 में परिवार की बहू श्रीमती शीलू साहू जीती,पूर्व विधायक स्व. मुनीराम साहू की बहु है शीलू साहू

जिला व जनपद मुंगेली में हारती दिख रही मुंगेली में भाजपा ने दोनों चुनावो में फतह हासिल की है पूरी संभावना

जिला पंचायत क्षेत्र क्र.7 से भाजपा की श्रीमती शीलू साहू ने कांग्रेस के श्रीमती उर्मिला यादव को हराया

मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली, जिले का सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 जो कि भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले का विधानसभा सीट है और बहुत से पंचायत इस जिला क्षेत्र में शामिल है इस सीट पर भाजपा पार्टी के अब पंचायत चुनावों के रास्ते तीसरी पीढ़ी के महिला नेत्री श्रीमती शीलू साहू ने राजनीति में कदम बढ़ा दिए है जिनको जनता का भरपूर आशिर्वाद मिल गया है।

देर रात आये नतीजे में शुरुआती नतीजों में काफी टक्कर के बीच धीरे धीरे बाजी शीलू साहू के पक्ष में बनता गया और अंतिम परिणाम में भाजपा ने लगभग 7 हजार मतो से जीत दर्ज किया व कांग्रेस के हाथों से यह सीट जीत ली।

युवा महिला नेतृत्त्व मिल गया भाजपा को

बता दें श्रीमती शीलू साहू के दादा ससुर स्व. मुनीराम साहू ने भी पंचायत चुनावों से ही राजनीतिक सफर की शुरुआत की अब तीसरी पीढ़ी के रूप में जिला पंचायत की सदस्य बनकर वही आज शीलू साहू ने भी अपने कदम बढ़ा दिये है।

कुशल रणनीतिकार रहे युवा नेता विनोद यादव और टीम

सबसे चर्चित, प्रतिष्ठापूर्ण माने जाने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 7 के प्रत्याशी श्रीमती शीलू साहू के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों, और गांव गांव जो प्रचार प्रसार के लिए रणनीति तैयार की गई उसमे युवा भाजपा नेता विनोद यादव,उत्कर्ष, स्वप्निल साहू सहित पूरी टीम ने ठोस रणनीति के तहत प्रचार प्रसार का मोर्चा संभाला जिसके चलते भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती शीलू साहू जीत हासिल करने में सफल रहीं।

भाजपा बहुमत पर जिला पंचायत अध्यक्ष की होंगी प्रबल दावेदार

मुंगेली ब्लाक के हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीन जिला पंचायत क्षेत्रों से भाजपा ने जीत दर्ज की है।नए आरक्षण में वर्तमान में अब जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए है ऐसे में स्वाभाविक रूप से जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 7 से नवनिर्वाचित श्रीमती शीलू साहू को जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।हालांकि अभी केवल मुंगेली ब्लाक के ही चुनाव हुए है अन्य लोरमी, पथरिया के चुनाव शेष है मगर राजनैतिक जानकारों द्वारा मुंगेली के आये परिणाम के बाद मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा के बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *