Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर के बस स्टैंड के समीप ट्रक ने दुपहिया सवार को कुचला, मौके पर मौत

1 min read
  • शिखादास, पिथौरा, महासमुन्द 
  • मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक युवक मछली बाजार से बया रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी जा रहा था

नगर के बस स्टैंड के समीप ट्रक ने दुपहिया सवार को कुचल दिया। घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है। ज्ञात हो कि इन दिनों नगर के मुख्य मार्गो चौक चौराहों पर दुपहिया चलाते युवा स्टंट करते दिखाई दे जाते है।जिससे नगर के पैदल चलने वालों पर जान का जोखिम लगातार बना रहता है। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह कोई 11 बजे स्थानीय बस स्टैंड के समीप एक ट्रक क्रमांक सी जी 06 GL 8866 से कुचल कर दुपहिया सवार 18 वर्षीय युवक दिलवाले देवार पिता दर्शन देवार की घटना स्थल पर ही कुचल कर मौत हो गयी।

मृतक स्थानीय इंदिरा कॉलोनी का निवासी बताया गया है।मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक युवक मछली बाजार से बया रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी जा रहा था।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को लेकर बागबाहरा मार्ग में भाग गया था।जिसका पीछा कर स्थानीय पुलिस ने तेंदुकोना के पास ट्रक को पकड़ जब्त कर पुलिस थाना में खड़ा किया गया है।

घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और घटना के बाद भाग रहे उक्त ट्रक को धर दबोचा। बहरहाल स्थानीय पुलिस ने घटना के बाद मृतक के शव को पंचनामा एवम पोस्टमोर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि टोल टैक्स बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर इस रास्ते का बहुत अधिक उपयोग करते हैं। बहुत ही अधिक स्पीड से इस रोड से ट्रक -ट्रैक्टर और बसें भी निकलती है। कम से कम दिन में इस रोड़ में ट्रकों की नो ऐंट्री होनी चाहिए।

प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। कुछ वर्ष पहले सर्वदलीय मंच के माध्यम में इस मामले में थाना में आवेदन भी दिया गया था। इस सड़क में आवागमन बहुत ज्यादा होने से इस सड़क में बड़ी गाड़ियों के घुसने से ट्रैफिक की भी भारी समस्या होती हैै।  तीव्र रफ्तार से जान लेवा साबित हो रही है ।