नेशनल हाईवे 130c में ट्रक पलटी सड़क जाम,लगा वाहनों की काफ़िला
1 min read- ब्रेकिंग न्यूज, आए दिन हो रही है दुर्घटना
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 20 किमी दूर नेशनल हाईवे 130c मैनपुर देवभोग मार्ग में तौरेंगा मोड़ के पास आज शनिवार को दोपहर 12.30 बजे के आसपास सड़क में एक ट्रक पलट जाने से आवागमन बाधित हो गया है।
बड़ी गाड़ियों की काफ़िला दोनों तरफ लग गई है और लोग परेशान हो रहे हैं। इस तरह की दुर्घटना से लोग दहशत में हैं।