Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ट्रक मालिक संघ ने आयोजित की विश्वकर्मा पूजा

Truck Owners Association organized Vishwakarma Puja

कांटाबांजी। ट्रक मालिक संघ कांटाबांजी ने अपने कार्यालय परिसर में पंडाल लगाकर देवशिल्पी विश्वकर्मा भगवान की पूजा आयोजित की है। तीन दिन तक आयोजित होने वाली यह पूजा पिछले कई वर्षो से ट्रक मालिक संघ द्वारा की जा रही है।

Truck Owners Association organized Vishwakarma Puja

पण्डित अमित पाठक के पौरहित्य में हो रहे पूजन में भुज बाग और उनकी धर्मपत्नी जजमान का दायित्व का निर्वहन कर रहै हैं। ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष प्रभजीत सिंग सलूजा छोटू ने बताया 19 तारीख को विश्वकर्मा प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा। पूजन के अवसर पर संजय अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, शंकर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल रूबी, पूरनमल अग्रवाल, मणिलाल अग्रवाल, गिरिजानन्द महान्ति, दीपक अग्रवाल, मोती जैन, राकेश अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सन्तोष गोयल रमेश जैन, छगन जैन और अन्य सदस्य पूजन में सहयोग कर रहे हैं। वही हेमाल संघ द्वारा हेमाल संघ भवन में विश्वकर्मा की स्थापना कर पूजन को हर्षोल्लास से मनाया गया। मोटरगाड़ी मिस्त्री संघ द्वारा होटल आलीशान पैलेस के सामने मैदान में पंडाल लगा कर देव शिल्पी का पूजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *