Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तुलसी राठौर को अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया, दी गई बधाई

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम फरसरा निवासी युवा नेता तुलसी राठौर को अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है, जिससे बंजारा समाज के लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी है।

अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा पिछले दिनाें राजधानी रायपुर में एकदिवसीय प्रांतीय महाअधिवेशन छत्तीसगढ शपथ ग्रहण सम्मेलन का आयोजन रायपुर में किया गया था, कार्यक्रम का शुभारंभ बंजारा समाज के संत गुरूसेवा लाल महाराज के छायाचित्र पर पुष्जिंली अर्पित कर प्रारंभ किया गया, इस सम्मेलन में छत्तीसगढ के जशपुर, सरगुजा, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाडा, महासमुंद, कोरिया, कोरबा, गरियाबंद सहित विभिन्न राज्य कर्नाटक, ओडिसा, मध्यप्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि बडी संख्या में शामिल हुए, कार्यक्रम में मुख्यअतिथि छत्तीसगढ के अबकारी मंत्री कंवासी लखमा, विशेष अतिथि बंजारा समाज के कर्नाटक के सांसद डाॅ उमेश जाघव, विधायक कुलदीप जुनैजा, द्वारिका यादव व समाज के युवा प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष अजय नायक, महासचिव विष्णु नायक व समाज के प्रदेशभर से लोग शामिल थे इस दौरान गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखण्ड के तुलसी राठौर को अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के युवा प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री नियुक्त किया गया, तुलसी राठौर को संगठन मंत्री नियुक्त करने पर अध्यक्ष दीनबंधु चौहान, उपाध्यक्ष गोविद नायक, सचिव तेजुराम चौहान, सह सचिव हीरा सिंह चौहान, केशव राठौर, ओम राठौर, कोमल नायक, ठेमाराम नायक, देवप्रसाद बंजारा व समाज के लोगो ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...