Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तूरेकेला ब्लॉक में पूर्व सरपंच की हत्या

Girlfriend-for-girlfriend

new delhi newsकांटाबांजी। शुक्रवार देर शाम तूरेकेला ब्लॉक के महुलपाटी गांव से तुरेकेला रोड़ स्टेशन जानेवाली रोड़ पर महुलपाटी गांव के पूर्व सरपंच दिलीप साहू (50) की नृशंस हत्या हो गई। दिलीप के परिजनों ने हत्या का इल्जाम स्थानीय सरपंच के पति और रिश्तेदारों पर लगाया है। मौका ए वारदात पर पुलिस के पहुंचने के बाद परिजनों ने आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी होने पर ही शव उठने देने की बात कही। तुरेकेला पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु कांटाबांजी अस्पताल भिजवा दिया है। तुरेकेला पुलिस खबर लिखें जाने तक कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी थी।स्वयं कांटाबांजी एसडीपीओ सरोज महापात्र अपनी देखरेख में मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं। दिलीप के परिजनों ने दावा किया है कि सरपंच के भ्रष्टाचार की शिकायत जिलापाल से करने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *