Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चोरी करते दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चांदी के जेवर एवं मोबाइल बरामद

1 min read
  • थाना छुरा जिला गरियाबंद की कार्यवाही
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

आज दिनांक 02.07.2021 को प्रार्थी कृपाल दिवान साकिन कसेकेरा थाना छुरा जिला गरियाबंद द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 01।07।21को घर में उसकी छोटी लड़की की शादी का कार्यक्रम था । जिसमें मेहमान आये हुये थे । रात्रि करीबन 11.00 बजे दो व्यक्ति घर के कमरे में संदिग्ध रूप से आना जाना कर रहे थे । जिन्हें कमरे अंदर जाने से मना किया था फिर भी दोनो कमरे अंदर घुसे मिले जिन्हें घर वालों के सहयोग से पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मेन्द्र नंदे एवं भोज कुमार शाडिल्य दोनी निवासी ग्राम खडमा थाना छुरा जिला गरियाबंद के रहने वाले बतायें । तथा घर में चोरी कर लेने के संदेह से तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 01-01 नग मोबाईल मिला जो प्रार्थी के रिस्तेदारों का होना पाया गया ।

साथ ही घर का सामान चेक करने पर मेहमान शांताबाई दिवान के बैग से 01नग चांदी का कमरबंध कीमती करीबन 12000 / रुपये गायब था जो नहीं मिलने से प्रार्थी द्वारा थाना छुरा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया । चोरी की अपराध घटित होने की सूचना थाना प्रभारी छुरा द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसमें श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुखनंदन राठौर , श्री संतोष महतो एवमं अनुविभागीय अधिकारी पुलिससंजय ध्रुव के निर्देशन में थाना प्रभारी छुरा संतोष भुआर्य द्वारा विवेचना टीम गठित कर आरोपीयों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया जो आरोपीयों द्वारा गांव कसेकेरा के बाहर खड़ी स्वयं के मोटर सायकल की डिग्गी में छिपाकर रखना बतायें जिससे आरोपीयों के निशानदेही पर 01 नग चांदी का कमरबंद कीमती 12,000 / रुपये को बरामद किया गया।

आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य , प्र0 आर0 107 हीरालाल चंद्राकर आरक्षक दयानंद गौर , माधव साह , पुष्पेन्द्र , हरिहर साह , अशोक मिंज का सराहनीय योगदान रहा ।
नाम आरोपीगण– १. धर्मेन्द्र नंद पिता राजेन्द्र कुमार नंदे उम्र 29 वर्ष निवासी खड़मा थाना छुरा जिला गरियाबंद 02 भोज कुमार शांडिल्य पिता भागवत सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी खडमा थाना छुरा जिला गरियाबंद।
जप्त संपत्ति — चाँदी का कमरबंध कीमती 12000 / रुपयाा, दो नग मोबाईल कीमती 2500 / रुपया कुल कीमती 14,500 / रुपया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *