Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुंद जिले की अवैध शराब तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, मप्र में निर्मित 504 पेटी देशी,अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार

1 min read
  • Shikha Das, Mahasamund
  • पुलिस को गुमराह करने राजस्थान पासिंग ट्रक में पशुआहर की बोरियों के बीच छिपाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, महासमुंद जिलें में खपाने का था प्रयास।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराब मादक पदार्थ पर अंकुश लाने व अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके तहत् थाना/चैकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम दीगर प्रांतों से शराब अवैध मादक पदार्थ रूप से बिक्री संदिग्ध आरोपियों पर नजर रखी हुई थी, कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि दीगर प्रांत से अवैध शराब को महासमुंद में लाकर खपाने वाले है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना प्रभारी तुमगांव को अवैध शराब एवं तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। सायबर सेल की टीम जिलें के संदेही शराब तस्करों के गतिविधियांे पर विगत दिनों से नजर रखकर मुखबीर के माध्यम से सूचना एकत्रित कर रही थी कि सूचना मिली कि मध्य प्रदेश निर्मित भारी मात्रा में शराब रात्रि में महासमुंद आने वाला है।

सायबर सेल की टीम सरायपाली से महासमुंद एवं महासमुंद से कोमाखान तक के संभावित जगहो पर बल तैनात कर दो-तीन दिनों से लगातार दिन व रात में अवैध शराब तस्करी की पता तलाश करने में लगी हुइ्र्र थी। अंततः सायबर सेल की टीम को राजस्थान पासिंग एक ट्रक क्रमांक त्श्र 27 ळठ 2317 महासमुंद में इंटर करते दिखाई दिया। टीम संदेह हुआ और बिना समय व्यतीत किये उनका पीछा कराना प्रारंभ किया। ट्रक तुमगांव की ओर जा रही थी। टीम उनका पीछा करते गयी, ट्रक आगे जाकर एन0एच0 53 शेरे पंजाब ढ़ाबा के पास रोका गया। वाहन को रोककर चेक करने पर ट्रक में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिन्होने अपना नाम देवी सिंग राजपूत पिता रूप सिंग राजपूत उम्र 48 वर्ष सा. गांव कुडा पो. राम नाथद्वारा जिला राजसमन्व (राजस्थान), 2. मोहन लाल पिता जैना जो उम्र 60 वर्ष सा. ग्रांम एरिया पो. बरखेड़ा गांगासा तह. गरो एरिया जिला मंदसौर मध्य प्रदेश बताया।

https://youtu.be/SrjFAbbWGgE

ट्रक को चेक करने पर ट्रक के आगे पीछे सफेद बोरी में चुन्नी खल्ली एवं बीच में कार्टून भरा दिखा मिला। ट्रक को बारिकी से चेक करने पर 399 पेटी मशाला, 50 पेटी देशी प्लेन, 47 पेटी लंदन प्राइड, 08 पेटी आॅफिसर च्वाईस कुल 504 पेटी अंगे्रजी/देशी अवैध शराब मध्य प्रदेश निर्मित शराब कीमती 30,00,000 मिला। उक्त शराब से संबंध में पूछताछ करने पर मध्य प्रदेश से महासमुंद जिलें के बसना, सरायपाली क्षेत्र में खपाने हेतु लाया जा बताया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिलें में अवैध शराब तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द श्री नारद कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना तुमगांव प्रभारी केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, प्रआर0 मिनेश ध्रुव, आर. रवि यादव, अजय जांगडे, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, शैलेन्द्र ठाकुर, संदीप भोई, चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय द्वारा की गई है।

  • नाम आरोपी:-

(01) देवी सिंग राजपूत पिता रूप सिंग राजपूत उम्र 48 वर्ष सा. गांव कुडा पो. राम नाथद्वारा जिला राजसमन्व (राजस्थान)।

(02) मोहन लाल पिता जैना जो उम्र 60 वर्ष सा. ग्रांम एरिया पो. बरखेड़ा गांगासा तह. गरो एरिया जिला मंदसौर मध्य प्रदेश।

जप्त सामग्री:-

(01) 399 पेटी मशाला, 50 पेटी देशी प्लेन, 47 पेटी लंदन प्राइड, 08 पेटी आॅफिसर च्वाईस कुल 504 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंगे्रजी/देशी शराब कुल लीटर कीमति 30,00,000 /- (तीस लाख ) रूपये।
(02) 01 ट्रक क्रमांक त्श्र 27 ळठ 2317 कीमति 20,00,000/- (बीस लाख) रूपये।

कुल जुमला कीमति 50,00,000/- रूपये जप्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *