मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार
1 min readथाना – कबीरनगर जिला रायपुर छ 0 ग 0 धटना समय : 17.02.2021 के 11.30 बजे घटना स्थल :- आर 0 डी 0 ए 0 मोड़ रिंग रोड़ नंबर 02 हीरापुर थाना कबीरनगर जप्त गाल :
1 – आरोपी दविन्दर सिंग रो 17 ग्राम मादक प्रदार्थ कोकिन व एक नग मोबाईल
2- आरोपी मनप्रीत सिंग से 12 ग्राम मादक प्रदार्थ कोकिन व तीन नग मोबाईल जुगला 21 ग्राम मादक प्रदार्थ को किन कीमती 300000 लाख 04 नग मोबाइल ( 01-1 सेगरांग . 01 नग रेडगी .एम नग आई फोन -6 . एक नग वनप्लस ) नाम आरोपी : 1 – दविन्दर सिंग पिता रणधीर उम्र 38 साल निवासी खारून सिटी कुम्हारी दुर्ग 2- मनप्रीत सिंग पिता सुरेन्द्र सिंग उम्र 26 साल साकिन गुरसागर नगर टाटीबंध आमाना रायपुर विवरण : उप पुलिस महानिरीक्षक एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( DIG ) श्री अजय यादव द्वार जिले में मादक पदार्थ के अवैध करोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान कार्यवाही ” ऑपरेशन क्लीन ” के कम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( हर ) रायपुर लखन पटले . नगर पुलिस अधीक्षक अजाद चौक अंकिता शर्मा ( आई ० पी ० एस ) के सीधे निर्देशन में हीरापुर टाटीबंध आसपास में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार के संबंध में मिल रहे सुचना की तस्दीक नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस थाना कबीरनगर के एक टीम पारा की जा रही थी . कि इसी दौरान प्राप्त सूचना की तस्दीक करते हुए आज दिनांक 17.02.2021 को रिंग रोड नंबर 02 आरडीए मोड के पास हीरापुर क्षेत्र पारा आरोपी दविन्दर सिंग पिता रणधीर सिंग उन 38 साल साकिन खारूनसीटी थाना कुम्हारी जिला ० दुर्ग व मनप्रीत सिंग पिता सुरेन्द्र सिंहग उग्र 26 साल साकिन गुरसागर नगर टाटीबंध आमानाका को कुल 27 ग्राम मादक पदार्थ कोकिन जिसका बजार में कीमत करीब 03 लाख रूपय है व 4 नग मोबाइल के साथ पकड़ा गया । इस दौरान आरोपी दविन्दर सिंग से 17 ग्राम गादन पदार्थ कोकिन व आरोपी मनप्रीत सिंग से 12 ग्राग मादक पदार्थ कोकिन व मोबाइल जप्त कर धारा 22 ( बी ) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है , दोनो आरोपीयो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर व जांच दौरान मालूम हुआ कि आरोपी दविन्दर सिंग मादक पदार्थ का मुख सरगना है जो मादक पदार्थ की सप्लाई करने बेचने के लिये हीरापुर आया था एवं आरोपी गनप्रीत सिंग ने उसी से जप्त कोकिन गादक पदार्थ को आगे ग्राहको को बेचने के लिये लिया मुख्य आरोपण दविन्दर सिंग के मुताबिक वह ट्रास्पोर्ट का काम करता है और ट्रास्पोर्ट कार्य के दौरान ही पंजाब से कोकिन लाकर आसपास में खपाता है । ग्राहक तलाश करना बताया है . आरोपी इस अवैध कृत्य में संलग्न होना स्वीकार किया है , कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एल 0 पी 0 जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक कार्यालय के आरक्षक हरजीत सिंह , तोशित सिंग , अनिल राजपूद योगे भार्गा , कुलदीप पाठक के साथ थाना के उप निरीक्षक चेतन दुचे . आरक्षक भरत ठाकुर , रंजीत क साह , प्रशांत शुक्ला शामिल रहे ।