Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कुएं में गिरे दो भालू, वन अमला ने सकुशल निकाला गांव वालों की मदद से

  • शिखा दास, पिथौरा (महासमुन्द)
  • बाहर निकालते ही जँगल की ओर चले गये दोनों भालू

कौड़िया – बिरहाडीपा के कुएं में दो भालू के गिरने की ख़बर मिलने पर वन अमले के साथ मिलकर कुँआ से सकुशल दोनों भालूओं को निकाला गया ।पिथौरा से करीब 10 किमी दुर यह गांव घने जंंगलो से आच्छादित भालूओं के लिये जाना जाता है।

आज दो भालू के बच्चों के गिर जाने की खबर मिलने के बाद वनकर्मी गये ।सीढीनुमा लकड़ी लगाया फिर दोनों भालू उसमें चढ़कर निकल गये । गांव वाले मददगार बने । दोनों भालु जँगल की ओर चले गये जिसका दिलचस्प वीडियो प्रभारी रेंजर प्रत्युष ताँडे ने हमे प्रेषित किया । SDO बसंत ने बताये कि परिक्षेत्र अधिकारी वन कर्मियों ने गांव वालों की मदद से सकुशल ने में सफल हुए। जँगल की ओर चले गये भालू ।

गांव वालो ने राहत महसूस किया ।