मछली से लखपति बने दो भाई, 5.5 लाख में बिकी 1 घोल मछली
1 min readअरब सागर में रविवार को फंसी थी मछली
सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया में भारी मांग
thenewdunia
महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो मछुआरे भाइयों के लिए एक मछली किस्मत चमकाने वाली साबित हुई. दरअसल, मछुआरों के जाल में एक घोल मछली फंस गई, जिसकी चिकित्सा के क्षेत्र में तथा कई दूसरे देशों में काफी मांग है. एक नीलामी में उन्होंने इस मछली को साढ़े पांच लाख रुपए में बेच दिया.
पालघर के मोरबे गांव के रहने वाले महेश मेहर और भरत मेहर पिछले हफ्ते मछली पकड़ने अरब सागर में गए थे और रविवार रात को 30 किलोग्राम की विशाल घोल मछली के साथ लौटे. दोनों भाई उस वक्त बड़ी मछली के जाल में फंसने को लेकर ही खुश थे हालांकि उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह मछली उन्हें लखपति बनाने वाली है. भाइयों ने कहा कि जब वह मछली को लेकर तट पर पहुंचे तो 20 मिनट में ही इसकी नीलामी हो गई. उन्होंने दावा किया कि एक निर्यातक ने इसे साढ़े पांच लाख रुपए में खरीद लिया.
कई देशों में भारी मांग
सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया में घोल मछलियों की काफी मांग है. इन देशों में इनकी अच्छी कीमत मिलती है. इसे समुद्री मछलियों की कुछ बेहद महंगी प्रजातियों में से एक माना जाता है.