Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दो कैडर डर माओवादी हुए एक : प्रेम ने दिखाया शांति का मार्ग

1 min read
Two cadres fear Maoists: one shows the path of peace

प्रेम को सामाजिक स्वीकृति देते हुए विवाह मैं बंधे प्रेमी युगल
अंगुल। जिले की टीकर पड़ा पंचायत अंतर्गत मोझीपड़ा स्थित चैंपेश्वर शिव मंदिर मैं एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है । मिली जानकारी के मुताबिक दो कैडर माओवादी एक होते हुए विवाह बंधन में बंधे हुए हैं ।

Two cadres fear Maoists: one shows the path of peace

दोनों ने माओवादियों द्वारा दिए गए ट्रेनिंग कैंप मैं मिले थे । झारखंड का रहने वाला छोटू गंजू एवं अंगुल जिले के रहने वाली जोली देहुरी के बीच  2018 टीकर पाड़ा ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग लेते वक्त प्रेम संपर्क स्थापित हुई थी। तत्पश्चात दोनों ने तत्कालीन अंगुल आरक्षी अधीक्षक मित्र भानु महापात्र के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए हथियार त्याग दिए थे , जिसका नतीजा दोनों ने विवाह किए हैं l साथ में दोनों ने शपथ किए हैं कि आगे समाज के मुख्य स्रोत में शामिल होते हुए जीवन निर्वहन करेंगे । घटना को देखते हुए लोगों ने दोनों को प्रशंसा करते हुए विवाह उत्सव में हजारों की तादात शुभेच्छु इकट्ठा होते हुए दोनों को आशीर्वाद प्रदान किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *