Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दो अंर्तरराज्यीय ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह हिरासत में, देवभोग जिला गरियाबदं की कार्यवाही

1 min read

न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

हल्दीराम फं्रेचाईजिन (डिलर सीप) के नाम पर 5,50,600/-रूपये का किया था ठगी

आज दिनांक 10.09.21 को दो अंर्तरराज्यीय ऑन लाईन ठगी करने वाले गिरोह को हिरासत में लिया गया है

पुलिस अधीक्षक महोदया पारूल माथुर के दिच्चा निर्देच्च व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संतोद्गा महतो एंव सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री रूपेश कुमार डाण्डे के पर्यवेक्षण में लगातार संपत्ति संबंधी अपराध एंव महिला संबंधी अपराधों पर अंकूच्च लगाने के लिये दिच्चा-निर्देच्च दिया जा रहा था। इसी बीच थाना देवभोग के अपराध क्रमांक 106/2020 धारा 420 भादवि0, 66 (घ) आई.टी.एक्ट के आरोपी की पता साजी दौरान सूचना मिला कि बिलासपुर पुलिस द्वारा ऑन लाईन हल्दी राम कंपनी का फं्रेचाइजी लेने के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया गया था, जिसका जमानत हो गया है ।

और वापस मूल निवास भागने की तैयारी कर रहे हैं कि सूचना मिलने पर तत्काल वरिद्गठ अधिकारीयों को अवगत कराते हुये टीम बनाकर आरोपी 01-सागर कुमार पिता मदनमोहन प्रसाद उम्र 33 वर्द्गा साकिन पांची थाना द्रोखोपुर सराय जिला द्रोखपुरा (बिहार) व 02-पिंटू उर्फ संतन कुमार पिता अजय प्रसाद उम्र 23 वर्द्गा साकिन बरगवां थाना इस्लामपुर जिला नालंदा (बिहार) को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर ग्राम उरमाल व्यवसायी पवन कुमार जैन पिता स्व0 श्री बलवीर सिंह जैन उम्र 51 वर्ष साकिन उरमाल, थाना-देवभोग जिला गरियाबंद (छ.ग.) से भी एक वर्द्गा पूर्व हल्दीराम फं्रेचाईजी (डिलर सीप) व हल्दी राम (नमकीन, मिठाई) का व्यवसाय करने के लिये इंटरनेट के माध्यम से कुल 5,50,600/-रूपये का ठगी करना स्वीकार किये है, कि दोनो अंर्तरराज्यीय गिरोह (आरोपीयों) को थाना देवभोग के अपराध क्रमांक 106/2020 धारा 420 भादवि0, 66 (घ) आई.टी.एक्ट प्रकरण के विधिवत गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना देवभोग के निरीक्षक-विकास बघेल, हमराह स्टाफ सउनि0 खुमान लाल महिलांग, प्रआर0-109 विजय मिश्रा एंव आर0 330 राहुल तिवारी, आर0 77 अरविंद जाटवर, आर0 159 राजेश मरकाम, आर0 171 सुनील पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *