Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य में सागौन के लठठे तस्करी करते दो ओड़िसा के ग्रामीणों को पकड़ा

Two Orissa villagers caught smuggling logs

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के दक्षिण उंदती अभ्यारण्य कक्ष क्रमांक पुंंजीपत्थरा में मंगलवार को ओडिसा प्रदेश के दो ग्रामीणों द्वारा किमती सागौन वृक्ष की कटाई कर उसके लठठे को सायकल के माध्यम से ओड़िसा प्रदेश तस्करी कर रहे थे कि वन विभाग का अमला जो गस्त पर गया था उसे देखकर लकडी को छोड़ भागने का प्रयास कर रहे दो ग्रामीणों को वन अमला ने पकड़ा।

Two Orissa villagers caught smuggling logs

उनके खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के धारा के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उंदती टी आर नरेटी ने बताया कि 12 नवम्बर दिन मंगलवार को दक्षिण उदंती कक्ष क्रमांक 54 पुंंजीपत्थरा बीट में ओडिसा प्रदेश के रूखमन पिता रामचन्द्र सोरी उम्र 24 वर्ष, चैतुराम पिता मोहन सोरी उम्र 25 वर्ष दोनो अचला ओडिसा निवासी है टाईगर रिजर्व के भीतर सागौन के कच्चे कीमती पेड को काटकर उसका लठठा बनाकर उसे सायकल के माध्यम से तस्करी कर ले जा रहे थे गस्त पर निकला वन विभाग की टीेम को देखकर भागने के फिराक मे ंथे कि वन विभाग के टीम ने आरोपियो को पकड़ा और 0.221 घनमीटर सागौन लकडी जब्त की गई है। इस कार्यवाही में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी लोचन निर्मलकर, बीट गार्ड टंकेश्वर देवांगन, अमर प्रधान एवं वन विभाग की टीम शामिल थे वही दुसरी ओर आज बुधवार देर शाम को दोनोे आरोपियो को गरियाबंद न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *