प्रतिबंधित गो मांस के दो तस्कर गंतव्य से पहले मॉब लीचिंग का शिकार
1 min readराउरकेला। ओडिशा में गो तस्करी व गो हत्या पर प्रतिबंध व इसके खिलाफ सख्त कानून होने के बावजूद इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा अमल नहीं किये जाने से गो रक्षकों व बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकत द्वारा अक्सर कानून को हाथ मे लेकर गो तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है, जिससे अक्सर अप्रियकर स्तिथि उपजती है। हर महीने राउरकेला व आसपास के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गो हत्या के लिये तस्करी के दौरान वाहनों में लदे गायों को छीनने के साथ तस्करों को पकड़ने की वारदात को गो रक्षकों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। जहां तस्कर विरोध नहीं करते है, वहां तो ठीक है, लेकिन जहां गो रक्षकों का विरोध होता है। वहां अप्रियकर स्तिथि के साथ अतीत में कानून व्यवस्था के हालात उपजने का वाक्या भी कई बार हुआ। इसी तरह के एक मामले में बुधवार को जब आॅटो में ढाई क्विंटल से अधिक गो मांस ले जाने के दौरान जब पीछा कर दो युवकों को पकड़ा गया और युवकों ने विरोध किया तो मॉब लीचिंग के हालात उपज गए। गो मांस से लदे आॅटो का पीछा कर पकड़ने के दौरान जुटी भीड़ को जब पता चला कि आॅटो में गो मांस भरा है और इसे सेक्टर 15 सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है तो वे उग्र हो गए और गो मांस के सप्लायर युवकों पर हमला कर दिया और उन्हें पीट पीट कर अधमरा कर दिया।
अगर सही समय पर सूचना पाकर पुलिस मौके पर नहीं पहुंच जाती तो गो मांस के सप्लायरों को पीट पीटकर मार देते। वैसे पुलिस के उन तक पहुचने तक भीड़ दोनों युवकों को पीटते रही। बामुश्किल पुलिस ने गोमांस सप्लायरों को भीड़ के चंगुल से बचा कर अपने कब्जे में लिया। बुधवार की वारदात ने नवभारत की उस आशंका को सच साबित कर दिया, जिसमें 9 अगस्त के अंक में छपी रिपोर्ट में बताया था। गो तस्करों व गो हत्यारों के प्रति पुलिस की उदासीनता से राउरकेला व आसपास में मॉब लीचिंग की आशंका है। ओडिशा में गो मांस पर प्रतिबंध के बावजूद पुलिस उदासीनता से इसका कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। गो तस्करों के विरोध में मोर्चा खोल रखे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की दोपहर में सेक्टर-5 के घोलघर के निकट गो मांस से लदे एक आॅटो को पकड़ा और इसे सेक्टर-15 में सप्लाई के लिए ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा। आॅटो में छह बोरा गो मांस होने का पता कि चलते ही बजरंगियों द्वारा इन्हें पीछा कर पकड़ने के दौरान जुटी भीड़ ने जमकर कर दोनों युवाओं की धुनाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस के पहुच जाने से उन्हें भीड़ से छुड़ा लिया और हिरासत में लिया, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले को लेकर तनाव बना है। पकड़ाये युवकों की पहचान शेख अबुल उर्फ अब्दुल तथा शेख हनीदुल उर्फ मोहिबुल के रूप में हुई। दोनों सेक्ट-15 के निकट की बस्ती में रहने वाले बताये जा रहे हैं। दोनों बिसरा के खटकुल बहाल अंचल से छह बोरों में भर कर सेक्टर-15 अंचल में बेचने के लिए आ रहे थे, लेकिन गो रक्षकों व बजरंग दल के कार्यकर्ता उनका पीछा कर रहे थे। उन्हें पता नहीं था। सेक्टर-15 तक गो मांस को ले जा पाते इससे पहले ही सेक्टर-5 में गोलघर जाने के मार्ग के पहले एसटीपाई के पास रिंग रोड में आटो को रोका कर पकडा गया। आटो लेकर भागने की कोशिश नाकाम रहने के बाद उन्हें भीड़ ने पकड़ लिया और उनकी जम कर धुनाई की और उन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्जे में लिया। तनाव को देखते हुए दोनों आरोपियों को सेक्टर-तीन थाने में रख कर पूछताछ करने के दूसरे दिन सेक्टर-7 थाना में दोनों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिये जाने की सूचना है। वहीं पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है। ताकि इस तरह की वारदात की पुनरावृति ना हो।