Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश सरकार का दो वर्ष भाजपा के पन्द्रह साल पर भारी : मोहम्मद शफीक

  • रामकृष्ण धु्रव, मैनपुर

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर गरियाबंद जिले में वरिष्ठ जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद शफीक खान ने कहा कि प्रदेश के विकास की रीढ़ कहे जाने वाले किसानों को पिछली सरकार में धान का सही मूल्य नहीं मिलने से किसान खेती से विमुख हो रहे थे पर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने समर्थन मूल्य के अलावा राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों को उनका हक दे रही हैं और इसका असर यह हुआ कि अब किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

भूपेश सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में कई सराहनीय कार्य किये हैं। प्रदेश के किसानों को उनका हक दिलाने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं । छत्तीसगढ़ की कमान संभालने के बाद भूपेश सरकार ने सबसे ज्यादा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं। प्रदेश के भूपेश बघेल की सरकार ने सरकार गठन करने के पहले चुनाव के समय जो वादे किए थे उसे 1 घंटे में पहले ही पूरा किया और हर वादे को अपना पूरा कर रही है यह हर व्यक्ति की सरकार है आज लोगों को बिजली बिल छूट मिल रहा है ऐसा बीजेपी के 15 वर्ष के कार्यकाल में के कभी नहीं हुआ।

प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को बनाए रखने के लिए भूपेश बघेल ने प्रदेश में व्यापक तौर पर इन सांस्कृतिक परंपराओं और त्योहारों का आयोजन किया और स्वयं भी इसमें शामिल हुए और संस्कृति की महत्ता को आने वाली पीढ़ी को अवगत कराया आज प्रदेश के हर वर्ग में खुशी की भावना है कि अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया की सरकार बनी है प्रदेश सरकार आदिवासियों पिछडे वर्ग के विकास के लिए स्वास्थ्य शिक्षा गांव के विकास के लिए वचनबद्ध है कर्ज माफी से किसान की माली हालत मे सुधार हुआ है किसानों को समर्थन मुल्य मे अपने उपज का दाम कांग्रेस सरकार की देन है कोरोना काल मे गरीबों को रोजगार गारंटी योजना में काम के साथ निशुल्क चांवल दाल मुहैय्या भूपेश सरकार की दूर दृष्टि का सोच है , वनवासी आदिवासी भाईयों को सम्मान के साथ साथ रोजगार देने मे कांग्रेस सरकार भाजपा के पंन्द्रह साल के शासन पर दो साल भारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *