Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत बच्चों को पहले ही दिन मिला नया स्कूल भवन, खुशी से झूम उठे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच श्रीमती दीवान फीता काटकर स्कूल भवन का किया लोकार्पण

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर गरियाबंद मैनपुर नेशनल हाईवे मार्ग मे बसा ग्राम पंचायत गोपालपुर के आश्रित ग्राम गौरघाट शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चे वर्षो से जर्जर स्कूल में पढाई करने विवश हो रहे थे मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत लाखो रूपये के लागत से यहां स्कूल भवन का निर्माण किया गया है। आज शिक्षा सत्र् के प्रथम दिन ही स्कूल भवन का शुभारंभ धूमधाम के साथ किया गया स्कूली बच्चो को नया स्कूल भवन मिलने से खुशी से झूम उठे। आज सोमवार ग्राम गौरघाट नये स्कूल भवन का शुभारंभ ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच श्रीमती कंवली बाई दीवान, पूर्व सरपंच खेलन सिंह दीवान, ग्राम पटेल तिलक राम, ग्राम झांकर पुजारी लोकसिंह एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंकर लाल ध्रुव के उपस्थिति में विधिवत् पूजा अर्चना कर सरपंच श्रीमती कवंली बाई दीवान द्वारा फीता काटकर स्कूल भवन का शुभारंभ किया गया बच्चो ने ताली बजाते हुए स्कूल के कमरे के भीतर प्रवेश किये इस दौरान बच्चो को खीर पुड़ी व मिठाई खिलाकर एवं तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच श्रीमती कवंली बाई दीवान ने कहा ग्राम गौरघाट मे पुराना स्कूल भवन जर्जर हो गया था एक कमरे मे स्कूल का संचालन की जा रही थी बच्चो को पढाई करने मे भारी परेशानी हो रही थी यहां मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत नया स्कूल भवन का निर्माण किये जाने से बच्चो को इसका बेहतर लाभ मिलेगा। पूर्व सरपंच खेलन दीवान ने कहा स्कूल भवन का बाउंड्री वाल टूट गया है।

इसके लिए शासन से मांग करेंगें और पढाई करने वाले बच्चो को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगें। प्रधानपाठक नरोत्तम सिंह साहू ने कहा कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए सभी पालक सामने आकर बच्चो को स्कूल तक लाने मे अपना सहयोग दें। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधानपाठक नरोत्तम सिंह साहू, राजेश कुमार पाण्डेय, श्रीमती पदमनी सांडिल्य, विकास साहू, हरिशचन्द्र मरकाम, भूषण सिंह नेताम, नरायाण सिंह नेताम, जागेश्वर नेताम, भाश्लेश्वर नेताम, सुशील चंद मरकाम, श्रीमती ललिता पटेल, पूर्णिमा ध्रुव, रूखमणी नेताम, टिकेश्वरी एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं ग्रामीण जन उपस्थित थे।