Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

फिट इंडिया पहल के तहत गरियाबंद पुलिस द्वारा ‘‘फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज’’ नारे के साथ सभी को हमेशा फिट रहने का संदेश देते हुए साइकिल रैली निकाली

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • हम सभी को अपने दिनचर्या में से दो पहिया और चार पहिया वाहनों को छोड़कर, प्रतिदिन आधा घंटा साइकिल चलाने का संदेश देते हुए गरियाबंद पुलिस

गरियाबंद । गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत गरियाबंद पुलिस द्वारा फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से आज 24 अगस्त को Sunday on Cycle अभियान का सामुदायिक गतिविधियों और जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से किया गया।

‘‘फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज, नारे के साथ पुलिस परेड ग्राउण्ड गरियाबंद से आज दिनांक 24 अगस्त 2025 प्रातः 7 बजे गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य पुलिस जवानों के द्वारा साइक्लिंग के फायदे एवं सड़क में साइकिल चलाते समय रखी जाने वाली सावधानी आदि जानकारी के साथ साइकिल रैली पुलिस परेड ग्राउण्ड से तिरंगा चौक होते हुए नगर भ्रमण कर पुलिस परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम की समापन किया गया। गरियाबंद पुलिस का आम जनों से अपील हमेशा फिट रहने और अपने स्वास्थ्य को हेल्दी बनाए रखने के लिए। प्रतिदिन सुबह आधा घंटा साइकिल चलाकर लोगों को संदेश दें।