Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दिलीप के नेतृत्व में ब्राह्मण कल्याण सभा की नई कमेटी ने पदभार संभाला

1 min read
Under the leadership of Dilip, new committee of Brahmin Kalyan Sabha took over

राउरकेला।  निर्मल मार्केट स्थित ब्राह्मण कल्याण की नई कमेटी 2019-20 का शपथ ग्रहण समारोह कार्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर निवतर्मान अध्यक्ष भवर लाल चोटिया ने नये अध्यक्ष दिलीप शर्मा का स्वागत किया।  वही पुष्प गुच्छ देकर अपना पदभार दिया।  वहीं उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने वतर्मान उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल व विनोद मेहता को पदभार सौंपा।  वही सचिव बाबूलाल पारीक ने वतर्मान सचिव शांतिलाल पारीक पदभार सौंपा।  वही कोषाध्यक्ष मुरारीलाल चौमाल ने वतर्मान कोषाध्यक्ष रामस्वरूप चौबे को अपना पदभार सौंपा।  वही कानूनी सलाहकार निर्वाचित शिवशंकर शर्मा ने भी  अपना पद•ाार ग्रहण किया।  इस मौके पर मंच संचालन शिवशंकर शर्मा ने किया।

Under the leadership of Dilip, new committee of Brahmin Kalyan Sabha took over

उन्होंने कहा कि आपस मे मतभेद भुलाकर समाज को किस प्रकार उचाई पर लेजाए उसपर युवा व महिलाओं को विशेष ध्यान देना चाहिये। वही इस मौके पर वतर्मान अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज को इस साल एक टेलीफोन डायरी, सदस्यों का परिचय कार्ड , परशुराम मंदिर का विकास व कार्यालय सौंदर्य करण व अन्य अपने त्योहारों को परंपरागत तरीके से मनाते आ रहे हैं।  इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जुगलकिशोर शर्मा,रामावतार शर्मा, जगदीश हरित, विनय शर्मा, निवतर्मान अध्यक्ष भवर लाल चोटिया ने समाज के विकाश को लेकर अपना वक्तव्य रखा इस मौके पर सुनील शर्मा,गज्जू शर्मा, शुशील शर्मा, दीपा शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा, उमाकांत शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, गजानंद पारीक, संजय सिखवाल, अरुण शर्मा समेत अन्य सदस्य गण उपस्थित थे अंत में धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश खंडेलवाल ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *