Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के नेतृत्व में अधिकारी और कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाल कर शत-प्रतिशत मतदान करने का दिया संदेश

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मतदाता जागरूकता के तहत बाईक रैली में हजारों की संख्या में शामिल हुए अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक

गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशन और स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में गरियाबंद में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप बाईक रैली का आयोजन किया गया। बाईक रैली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले भी शामिल हुए। बाईक रैली में हजारों की संख्या में जिला अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण सहित आमजनों ने भाग लेकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।

इस दौरान गरियाबंद जिले के मतदाताओं द्वारा अपने-अपने स्कुटी एवं बाईक में जागरूकता संदेश लेकर बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स एवं मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नारे लगाकर शहर के गांधी मैदान से तिरंगा चौक होते हुए स्टेडियम तक बाईक रैली निकाली गई। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव तथा अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकगण एवं आम नागरिकों ने स्कूटी एवं बाईक चलाकर मतदाताओं को शत – प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान महिला अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक बाईक रैली में शामिल हुए।

लोकसभा निर्वाचन में गरियाबंद जिले के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार शहर से लेकर गांवों तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में अलग उत्साह है। जिले के युवा और बुजुर्ग मतदाता मतदान करने उत्साहित नजर आ रहे हैं। बाईक रैली में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों द्वारा स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाकर स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत जिलेवासियों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार 09 अप्रैल को मतदाता जागरूकता अभियान में जिले की महिलाओं ने सेल्फी विथ एपिक अभियान चलाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में गरियाबंद जिले का नाम दर्ज कराया। जिमसें लगभग 1 लाख 10 हजार से अधिक महिलाओं ने निर्धारित समय में अपने मतदाता पहचान पत्र के साथ सेल्फी लेकर रिकॉर्ड कायम किया था।