Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिवनाथ नदी में बहकर आए अज्ञात व्यक्ति की लाश ग्राम चिचिरदा में मिली

Unknown person's body found in village Chichirda

बलौदाबाजार।विगत सितम्बर माह  के 6 सितंबर 2019 को शिवनाथ नदी में पानी के साथ बहकर  किसी अज्ञात व्यक्ति का खुली बदन वाला लाश चिचिरदा गॉव के बंजर  जगह में अटका पड़ा  हुआ था।जिसको शाम को  चिचिरदा के सरपंच पति संतोष लसेर जब टहलने नदी किनारे निकले हुए थे तब देखे।देखने के बाद गॉव के कुछ अन्य लोगों को साथ में लेकर इसकी सूचना पुलिस चौकी लवन को दिए जिस पर पुलिस चौकी लवन मामले की गंभीरता को लेते हुए।

Unknown person's body found in village Chichirda

अज्ञात व्यक्ति की लाश को सुपुर्द में लेकर मर्ग कायम कर विवेचना में  लिए।अज्ञात व्यक्ति की लाश किसका है, कँहा का रहने वाला था,अभी तक मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाया है।पुलिस चौकी लवन से प्रधान आरक्षक कली राम कुर्रे ने मामले की सूचना देते हुए मीडिया को बताया कि उक्त मामले की जानकारी चिचिरदा सरपंच पति संतोष पिता परदेशी लसेर ने पुलिस को 6सितंबर2019 को सूचना देते हुए बताया कि उनके गांव के बंजर जगह पर किसी अज्ञात व्यक्ति का लाश है जो शिवनाथ नदी के पानी के बहाव के साथ आकर बंजर जगह पर अटका पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही चिचिरदा गॉव जाकर लाश स्थल  पर पहुँचने पर किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश अटका हुआ अवस्था में मिलने पर लाश का मर्ग कायम कर विवेचना में लिए।प्रधान आरक्षक ने आगे बताया कि मृतक का रंग गोरा है ,उम्र 58 से 60 वर्ष है एवं ऊँचाई 5 फुट इंच2 है। अभी तक लाश की किसका है, मृतक के बारे में कोई भी जानकारी अप्राप्त है ।उन्होंने यह भी बताया कि मृतक से संबंधित जानकारी जिस किसी को भी मिले तत्काल पुलिस चौकी लवन को सूचित करने की बात को भी रखें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *