बिना तैयारी और सरकार की सस्ती लोप्रियता बटोरने का कारण बेजुबान पशुओं की मौत
1 min readRaipur
तखतपुर के मेड़पार गांव में हुई 50 से अधिक गायों के मौत को लेकर सियासी गर्मी तेज होने लगा है, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवजी पटेल ने आज प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व तैयारी के आनन फानन में सस्ती वाहवाही लूटने के लिए रोका छेका , गोधन्याय, नरवा गरवा घूरूवा बाड़ी योजना तो धरातल पर ला दी लेकिन उनके क्रियान्वयन के लिए कोई विशेष सुविधा व तैयारियां नहीं कर पाई जिसका परिणाम आज तखतपुर के मेड़पार ग्राम में देखने को मिला आज 50 गायों की मौत इसका उदाहरण है, बिना तैयारी के योजनाओं को लागू करना और पंचायत जैसे छोटे प्रतिनिधियों पर आरोप लगाना सरकार की सोची समझी साजिश है,
उन्होंने कहा कि आज रोका छेका योजना धरातल में आए सिर्फ इकाई के है दिन हुए है और इस तरह बेजुबान पशुओं की मौत सरकार को कटघरे में खड़ी करती है , और मन लुभावन योजनाओं का पोल खोल रही है ,
श्री पटेल ने गायो के मौत का जिम्मेदार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ठहराते हुए, उन पर पशुओं पर अत्याचार करने के आरोप में एफ आई आर दर्ज करने की बात कही है।