Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

असुरक्षित स्कूल गाड़ी पर छापेमारी, दो लाख से अधिक जुर्माना

Unsafe school car raided, more than two lakh fine

कोयला नगरी तालचेर में खुली छूट
पुलिस, प्रशासन एवं परिवहन विभाग मौन
अंगुल । जिले के सदर मोकामा, बनरपाल एवं अन्य अंचल मैं शनिवार के दिन परिवहन विभाग की ओर से छापेमारी किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस एवं आॅटो आदि में कानून एवं सुप्रीम कोर्ट का निर्देश का उल्लंघन करते हुए स्कूली बच्चों को असुरक्षित माहौल से लेते वक्त पांच टाटा ए सी एवं आठ आॅटो को पकड़ा गया है। कानून मुताबिक सभी गाड़ी को जब करते हुए दो लाख से अधिक जुर्माना क्या क्या है।

Unsafe school car raided, more than two lakh fine

दूसरी ओर कोयला नगर तालचेर अंचल में खुलेआम कानून एवं सुप्रीम कोर्ट की निर्देश का धज्जियां उड़ा जा रहा है। हर दिन स्कूल बस एवं आॅटो आदि मैं स्कूली बच्चों को असुरक्षित तरीके से ओवरलोडिंग करते हुए लेने का दृश्य नजर आ रहा है। विशेष रुप से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा परिचालित डीएवी स्कूल बस मैं ज्यादातर ऐसा हो रहा है, लेकिन बड़े ताज्जुब की बात है कि स्कूल में परिवहन समिति घटना को नजरअंदाज कर रहा है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि असुरक्षित स्कूल बस के ऊपर कारवाई करने के लिए पुलिस, प्रशासन एवं परिवहन विभाग सभी ने चुप्पी साधे बैठे हुए हैं जिसके चलते आगे बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।  कुछ स्कूल बस  शराबी ड्राइवर चलाने का दृश्य नजर आ रहा है। इस विषय पर कड़ी कार्रवाई तथा जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *