छात्र जीवन महत्वपूर्ण, समय का सदुपयोग कर करें – सुनील गुप्ता
डालमिया विद्या मंदिर का 53वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सोल्लास सम्पन्न
राजगॉगपुर। डालमिया विद्या मंदिर का 53 वां वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया। डालमिया सीमेंट कोणार्क गेस्ट हाउस स्थित मैदान मे आयोजित इस वार्षिकोत्सव मे देश भर से डीविएम स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। चंद्रमा की दूधिया रौशनी मे खुले आसमान के तले आयोजित इस वार्षिक समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे डालमिया भारत सीमेंट के विनिर्माण प्रमुख सुनील गुप्ता डीविएम की सीईओ रोसेता विलियम सहित स्कूल की संस्थापक सदस्या एवं प्रथम शिक्षिका विदवंत कौर सहित स्कूल के वतर्मान प्राचार्य राघवेन्द्र द्विवेदी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री गुप्ता सहित अन्य सन्मानित अतिथियों ने सामुहिक रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के प्राचार्य श्री द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया।स्कूल की सीईओ रोसेता विलियम ने विद्या टीचर के नाम से परिचित विदवंत कौर को स्कूल के प्रति उनके समर्पण एवं योगदान के लिए सम्मानित किया एवं साथ साथ स्कूल के प्राचार्य राघवेन्द्र द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तक द पथ वे आॅफ लाईफ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित डालमिया सीमेंट प्रमुख सुनील गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा स्कूल मे हमे शिक्षा के साथ साथ अनुशासन भी सिखाया जाता है और यह समय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है ।अगर हमने इस समय का सदुपयोग कर लिया तो हमारे सामने सुंदर भविष्य के दरवाजे खुल जाते हैं।दूसरे यही वह समय होता है जब शीक्षक हमारे अभिभावक बनकर हमारे भविष्य का निर्माण करते हैं। इसलिए स्कूल जीवन मे प्राप्त सभी अवसरों का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए जिससे जीवन का सर्वांगीण विकास हो सके।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया! पूरा भारत जैसे इस मंच पर उतर गया हो। एकता मे अनेकता के रंगो से सराबोर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बडी संख्या मे स्कूली बच्चों सहित अभिभावक मौजूद थे।