Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय कार्यकारिणी आयोजित

Utkal Regional Marwari Conference

कांटाबांजी। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय कायर्कारिणी की चतुर्थ सभा का आयोजन रविवार को कांटाबांजी शाखा के अतिथि में स्थानीय ओंकारमल भवन, कांटाबांजी में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक जालान प्रदेश सचिव विजय केडिया और अन्य प्रांतीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इनके साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल नेरोलक, कांटाबांजी शाखाध्यक्ष मुरारीलाल अग्रवाल और  सचिव जे पी तायल भी मंचसीन रहे।

Utkal Regional Marwari Conference

इस बैठक में संस्था के 12 विशिष्ट संरक्षक सदस्य बने जो पहले से बने हुए 21 के अलावा हैं। साथ ही सम्मेलन के शिक्षा विकास कोष निधि में 2 लाख के लगभग अनुदान भी आया। मंच पर शहर के आईआरएस नवल जैन के माता पिता को भी सम्मानित किया गया। सभा में 110 प्रतिनिधिओं ने भाग लिया और मंच संचालन दिनेश अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में शिरीष अग्रवाल और ललित अग्रवाल और अन्य कार्यकर्ताओं ने विशेष सक्रियता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *