कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान को मिलेगी रफ्तार, वैक्सीन की 8000 डोज़ पहुंची गरियाबंद
1 min read- गोलू वर्मा पिपरछेड़ीकला गरियाबंद
- आज टीकाकरण में फिर से आएगी तेजी, वैक्सीन की 8000 डोज़ पहुंची
गरियाबंद,29 जुलाई 2021/ जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया में आज फिर से तेजी आएगी । जिले को 8 हजार वैक्सीन की डोज़ मिली है, जिसे सभी विकासखंड में वितरित किया गया है ।स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम डॉक्टर रीना लक्ष्मी ने बताया कि कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर वैक्सीनेशन और टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविशील्ड की 8000 डोज़ और कोवैक्सीन की 100 डोज़ जिले को कल ही प्राप्त हुए हैं ।
उन्होंने टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिले में कुल लक्ष्य का 34% प्रथम डोज़ तथा 20% द्वितीय डोज़ का टीका लग चुका है ।लक्ष्य के अनुसार हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज़ का 91 प्रतिशत तथा द्वितीय डोज़ का 83 %, फ्रंटलाइन वर्कर को 98% प्रथम डोज़ और 78% द्वितीय डोज़ लग चुका है ।
इसी तरह 18-44 आयु वर्ग में 40 %प्रथम डोज़ एवं 19% द्वितीय डोज़ का लगा है। 40 से 59 आयु वर्ग के 52% प्रथम डोज़ और 26% द्वितीय डोज़ का टीका लग चुका है ।इस तरह कुल 1 लाख 65 हजार 356 लोगों को टीकाकरण प्रथम डोज़ का और 33 हजार 593 द्वितीय डोज़ का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है।