विधायक देवेेंद्र यादव के प्रयास से विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों का हो रहा टीकाकरण
- सामाजिक भवन और कार्यालयों में टीकाकरण की सुविधा ताकि बुजुर्गों को न हो परेशानी
भिलाई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कोरोना का टीका लगा रही है। इसी कड़ी में शहर के वृद्ध जनों को टीका करण केंद्र जाने आने में परेशान न हो, लोगों को आसानी से टीका करण किया जा सकें। इसके लिए भिलाई नगर विधायक देवेेंद्र यादव की पहल की है। शहर के विभिन्न समाजिक संगठनों के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
इसके लिए विधायक देवेंद्र यादव की पहल से टीकाकरण करने कई सामाजिक भवनाें और कार्यालयों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। जहां लोगों का सुविधा जनक तरीके से टीकाकरण किया जा रहा है।
इसके लिए जोन 5 क्षेत्र के सेक्टर 7 कल्याण कालेज के पास कुर्मी भवन सहित मराठी समाज सेक्टर 4 के भवन, सेक्टर 4 के स्ट्रीट 3 गुजराती भवन और जोन 3 क्षेत्र के इंटक आफिस वार्ड 46 सेक्टर 3 में भी टीकाकरण की सुविधा बनाई गई है। जहां लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इससे शहर के वृद्ध जन जिन्हें कोराेना का टीका लगाना जरूरी है। उन्हें टीकाकरण केंद्र तक जाने जरूरत नहीं है। अब ये सभी वृद्ध जन अपने निवास के नजदीक इन विभिन्न स्थानों में टीका लगावा रहे हैं। टीका करण की यह सुविधा विधायक देवेंद्र यादव की पहल की गई है।